साहिबगंज, सितम्बर 3 -- साहिबगंज। साहिबगंज में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने का क्रम मंगलवार को भी जारी रहा। हालांकि जलस्तर बढ़ने की गति कुछ कम हुई है। उम्मीद है कि एक दो दिनों में पानी फिर से घटना शुरू हो जायेगा। यहां पर गंगा नदी इस मौसम में तीसरी बार खतरे के निशान से ऊपर आ गयी है। मंगलवार को यहां पर जलस्तर खतरे के निशान से करीब 70 सेंमी. ऊपर 27.95 मी. पहुंच गया था । पूर्वानुमान है की बुधवार को यह 28.01 मी. पर पहुंच जायेगा। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार, गंगा के ऊपरी इलाके बक्सर, पटना, मुंगेर में जलस्तर घट रहा है तो भागलपुर में स्थिर है। इस कारण पूर्वानुमान लगाया जा रहा है की संभवत: एक दो दिन बाद जलस्तर कम होने लगे या फिर स्थिर होकर घटना शुरू हो जायेगा। उधर, दियारा क्षेत्र तो बाढ़ से घिरा ही है। तीसरी बार जलस्तर बढ़ने से शहर के बिजली घाट नया टोला, ह...