नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- यूपी के आगरा में एक दोस्त की जमानत पर ऐसी खुशी मनाई गई कि दस फ्रेंड कुछ घंटे बाद ही जेल भेज दिए गए। गोली मारने के एक आरोपित को जमानत मिली तो दोस्तों ने जूलूस निकला। फेसबुक पर एक पोस्ट के बाद 200 से अधिक युवक जिला जेल के गेट पर पहुंच गए। जिंदाबाद के नारों के साथ दोपहिया और चार पहिया वाहनों पर भीड़ खंदारी बाईपास चौराहे पर आई। जुलूस से जाम लग गया। युवकों को अजब गजब नारेबाजी करते जुलूस निकालते देख लोग घबरा गए। पुलिस ने घेराबंदी करके 10 युवकों को दबोच लिया। मुकदमा लिखा गया। सभी दस को जेल भेज दिया गया। अन्य की तलाश की जा रही है। इंस्पेक्टर न्यू आगरा राजीव त्यागी ने बताया कि मूलत: बेदई, सादाबाद (हाथरस) निवासी राज चौहान ट्रांसयमुना थाने से जानलेवा हमले और अवैध हथियार रखने के आरोप में जेल गया था। मई 2024 में उसने एक युवक को...