मधुबनी, दिसम्बर 31 -- लौकही,। नरहिया थाना पुलिस ने मंगलवार को एक देशी पस्तिौल तथा तीन जिंदा गोलियों के साथ झिटकी के निकट पकड़ लिया। उसकी पहचान सुपौल जिले के निर्मली थाना क्षेत्र के थारिया निवासी ललीत कुमार राय को गिरफ्तार कर लिया। ये जानकारी नरहिया थानाध्यक्ष निलेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि उन्हें दोपहर सवा 12 बजे गुप्त सूचना मिली कि किशनगंज से दिल्ली जा रही बस में एक बदमाश हथियार लेकर सफर कर रहा है। इसी सूचना के सत्यापन हेतु वे एनएच-27 पर पहुंचे। उन्होंने झिटकी के निकट बस को रोकवाया और यात्रियों की तलाशी लेने लगा। इसी क्रम में काले रंग के बैग से पस्तिौल और गोली बरामद किया। मौके पर बदमाश को भी पकड़ लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाश के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। इधर थाना में इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है।

हिंदी...