औरंगाबाद, मई 20 -- औरंगाबाद। नवीनगर प्रखंड के नरारी कला खुर्द थाना पुलिस ने बेनी बीघा गांव निवासी हरेंद्र कुमार सिंह उर्फ उदय राणा को एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी हरेंद्र कुमार सिंह उर्फ उदय राणा पूर्व में भी दहेज हत्या मामले में आरोपित था। पुलिस को सूचना मिली कि हरेंद्र कुमार सिंह उर्फ उदय राणा अपराध की योजना बना रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अपराध की योजना बनाते हरेंद्र कुमार सिंह को पुलिस के द्वारा एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया। उक्त अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...