मैनपुरी, अप्रैल 28 -- नगर के पंजाबी कालोनी स्थित सीआरबी पब्लिक स्कूल में एक देश एक चुनाव विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। भाजयुमो के बैनर तले आयोजित इस कार्यशाला में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह भाग लेने पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि देश की तरक्की हो। सरकार के खजाने का इस्तेमाल विकास कार्यों में हो लेकिन बार-बार चुनाव होने से विकास के लिए अपेक्षित बजट नहीं मिल पाता, लोगों को परेशानी होती है। इसलिए सरकार चाहती है कि पूरे देश में एक साथ चुनाव करवाए जाएं ताकि आर्थिक चोट न पहुंचे और देश तरक्की की राह पर तेजी से आगे बढ़े। पर्यटन मंत्री ने कहा कि देश अभी अनेक सुधारों की प्रक्रिया से गुजर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया गया है। सरकार ने एक देश एक चुनाव का संकल्प भी इसी विषय के...