सिद्धार्थ, अक्टूबर 9 -- पथरा बाजार। मिठवल ब्लॉक के गौरागढ़ चौराहा पर स्थित एक कॉलेज में भाजपा द्वारा एक देश एक चुनाव विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि एक देश, एक चुनाव आज केवल राजनीतिक विमर्श तक सीमित नहीं है,अपितु यह हमारे राष्ट्र के भविष्य से सीधे जुड़ा है। हमारे देश की चुनाव प्रणाली ऐसी है कि हर तीसरे चौथे महीने किसी न किसी प्रदेश में चुनाव होते रहते हैं। आदर्श आचार संहिता लागू होने से नीति निर्माण में बाधा उत्पन्न होती है और कल्याणकारी योजनाओं पर ब्रेक लग जाता है। दूसरी ओर बार-बार चुनाव से खर्च भी बढ़ जाता है। एक देश एक चुनाव से देश के पैसे बचेंगे जो मूलभूत विकास की योजनाओं पर खर्च हो सकेंगे। इस अवसर पर अजय वर्मा, रमेश धर द्विवेदी, उदयपाल वर्मा, दिनेश चौधरी, आलोक उपाध्याय आदि मौज...