आगरा, मई 2 -- आगरा कैंट प्रीपेड ऑटो-टैक्सी ड्राइवर यूनियन और लीडर्स आगरा के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को आगरा कैंट स्थित प्रीपेड बूथ पार्किंग में एक राष्ट्र-एक चुनाव विषय पर ऑटो और टैक्सियों पर पोस्टर लगाए गए। राष्ट्रीय विचार बनाने के दृष्टिकोण से इस अभियान का शुभारंभ हुआ। भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, नीरज गुप्ता, अनिल शर्मा, डॉ. पार्थ सारथी शर्मा, सुनील जैन, शाहिद खान और हर्ष कौशिक ने ऑटो व टैक्सियों पर पोस्टर लगाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रीपेड ऑटो-टैक्सी यूनियन के चालकों को संबोधित करते हुए राजकुमार गुप्ता ने कहा कि जानता से प्राप्त टैक्स का बड़ा हिस्सा चुनावों में खर्च हो जाता है, जबकि यह पैसा हमारे विकास कार्यों में लगना चाहिए। नीरज गुप्ता ने वन नेशन-वन इलेक्शन के फायदे गिना कर लोगों से सहमति मांगी। डॉ. पार्...