कुशीनगर, फरवरी 24 -- कुशीनगर। कसया तहसील के अधिवक्ता भवन में एक देश एक चुनाव विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने लोक हित में विधेयक को वापस लेने की मांग सरकार से की और इसे घातक बताया। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य वक्ता किसान मजदूर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाजी राय ने कहा कि मौजूदा सरकार एक बेहद केंद्रीकृत शासन को आगे बढ़ाने के लिए यह विधेयक लाई है। सरकार के पास लोकसभा और राज्य सभा में विधेयक पास करने के लिए मौजूदा दो तिहाई बहुमत नहीं है फिर भी इसे लाया गया है। सरकार इस विधेयक को लोकहित में वापस ले। इसी क्रम में माकपा जिला सचिव अयोध्या लाल श्रीवास्तव, जनार्दन शाही, मोहन गोंड, कांग्रेस नेता रविन्द्र विश्वकर्मा, मोहन गोंड, राघवेंद्र सिंह, इदरीश सिद्दकी आदि वक्ताओं ने एक देश एक चुनाव विधेयक की आलोचना की और कहा कि यह चुनाव मतदाताओं को...