नई दिल्ली, फरवरी 25 -- - कानूनी विशेषज्ञों के साथ बातचीत में ऋतुराज अवस्थी भी शामिल हुए - जेपीसी ने विशेषज्ञों और हितधारकों से परामर्श करना शुरू किया नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। एक देश एक चुनाव पर विचार कर रही संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक में कानूनी विशेषज्ञों के साथ बातचीत में भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित और भारतीय विधि आयोग के पूर्व अध्यक्ष ऋतुराज अवस्थी ने अपने विचार साझा किए हैं। 25 फरवरी की बैठक के लिए संसदीय समिति के एजेंडे को संक्षेप में कानूनी विशेषज्ञों के साथ बातचीत के रूप में सूचीबद्ध किया गया था। एक साथ चुनाव कराने संबंधी दो विधेयकों का अध्ययन कर रही जेपीसी ने विशेषज्ञों और हितधारकों से परामर्श करना शुरू कर दिया है। मंगलवार को देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित और भारतीय विधि आयोग के पूर्व अध्यक्ष ऋतुरा...