धनबाद, अप्रैल 21 -- धनबाद, विशेष संवाददाता धनबाद जिला चैंबर की ओर से एक देश एक चुनाव पर आयोजित सेमिनार का कांग्रेसियों ने विरोध किया है। कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रभात सुरोलिया ने कहा कि धनबाद जिला चैंबर तय समय पर खुद का चुनाव नहीं करा सकता है व इस विषय पर सेमिनार आयोजित कर रहा है। जिला चैंबर की ओर से समय पर ऑडिटेड बैलेंस शीट नहीं दी जाती है। धनबाद जिले में 52 चैंबर ऑफ कॉमर्स हैं। हमारी मांग है कि जिला चैंबर पहले सभी 52 चैंबर का चुनाव एक बार करवा कर दिखाए। उसके बाद एक देश, एक चुनाव की बात करे। सेमिनार महज दिखावा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...