मुरादाबाद, मई 1 -- बिलारी। एक देश एक चुनाव को लेकर भाजपा के पदाधिकारी अंबेडकर पार्क में एकत्र हुए, जहां से उन्होंने नगर में रैली निकाली। इस दौरान रैली वापस आंबेडकर पार्क पर ही आकर संपन्न हुई। गुरुवार को नगर के आंबेडकर पार्क में भारी तादाद में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्र हुए। जहां से हाथों में एक देश एक चुनाव की लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए रैली महाराणा प्रताप चौक, शाहाबाद रोड, मंदिर पौडा खेड़ा, रजिस्ट्री कार्यालय, मोहल्ला बाजार से होते हुए खादी आश्रम कोतवाली के पीछे से होते हुए वापस आंबेडकर पार्क पर जाकर संपन्न हुई। इस दौरान भाजपा पदाधिकारी एक देश एक चुनाव के नारे लगाते हुए चल रहे थे। विधानसभा संयोजक विश्वास यादव लवली ने बताया कि पूरे देश में एक समान चुनाव होना चाहिए, जिससे कि समय और पैसे की भी बचत हो सके। नगर में बड़ी संख...