आदित्यपुर, अप्रैल 26 -- आदित्यपुर। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष रितिका मुखी की अध्यक्षता में एक देश एक चुनाव को लेकर संगोष्ठी सह जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन गम्हरिया स्थित अरका जैन यूनिवर्सिटी में किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव शामिल हुए। अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष ने कहा कि एक देश एक चुनाव से राष्ट्र को विकसित बनाने की दिशा में कारगर होगा। देश को हर साल चुनाव करवाने की झंझट से मुक्ति मिलेगी। वहीं वित्तीय बोझ भी कम होगा। कार्यक्रम में शामिल प्रोफेसर रजा ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव का उद्देश्य मतदाताओं के लिये सुविधा और आसानी सुनिश्चित करना होता है। मतदान प्रतिशत में वृद्धि होती हैं आर्थिक स्थिरता और विकास में वृद्धि होती है। चुनाव नीतिगत निष्क्रियता को रोकता...