धनबाद, अप्रैल 19 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता एक देश, एक चुनाव की अवधारणा को लेकर देशभर में चल रही चर्चा के बीच फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने इसके समर्थन में अभियान शुरू किया है। इस कड़ी में रविवार को टाउन हॉल में संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सांसद ढुलू महतो मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में व्यापारियों के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक, आर्थिक, धार्मिक संगठनों और बुद्धिजीवियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे और अपने विचार रखेंगे। इस संबंध में शुक्रवार को कंबाइंड बिल्डिंग में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला चैंबर के महासचिव अजय नारायण लाल, वरीय उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, विनोद गुप्ता, उपाध्यक्ष देवाशीष पाल, विकास कंधवे, मनोरंजन सिंह, संगठन सचिव श्रवण सिन्हा, सह सचिव शैलेश सिंह और कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक विश्वकर्मा सहित कई ...