गाज़ियाबाद, जुलाई 12 -- गाजियाबाद। आध्यात्मिक नगर स्थित इंमेंटेक कॉलेज में एक देश एक चुनाव भारत के लिए अच्छा है विषय पर राष्ट्रीय वाद-विवाद प्रतियोगिता कराई गई। इसमें विभिन्न विश्वविद्यालयों के 46 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने पक्ष तथा विपक्ष में तथ्यों, विभिन्न देशों के कानूनों तथा विभिन्न समितियों के सुझावों के आधार पर अपने अपने तर्क रखे। प्रतियोगिता में टीम के रूप में लखनऊ विवि के वर्षा सिंह एवं प्रणव कुमार पांडे विजेता रहे। वहीं, व्यक्तिगत रूप से लखनऊ विवि के प्रणव पांडे प्रथम, मेरठ कॉलेज की श्वेता चौहान दूसरे और एचआरआईटी की साक्षी तीसरी विजेता बनी। प्रतियोगिता के निर्णायक प्रो. सत्य प्रकाश और डॉ. अशोक कुमार शर्मा रहे। विजेताओं को नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिये गये। इस मौके पर कार्यकारी निदेशक डॉ. पंकज ए गुप्ता, डॉ. लति...