रामपुर, अप्रैल 30 -- क्षेत्र के थूनापुर स्थित इंपेक्ट कालेज में मंगलवार को भाजपा द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव की अवधारणा को जन जन तक पहुंचाने व युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए राज्य मंत्री सरदार बल्देव सिंह औलख ने कहा कि देश में ग्राम पंचायत से लेकर लोकसभा चुनावों तक बार-बार चुनाव होने से जहां विकास पर प्रभाव पड़ता है,वहीं देश पर बार-बार चुनाव कराने का आर्थिक बोझ भी बढ़ जाता है। एक राष्ट्र एक चुनाव होने से सरकारी राजस्व और समय की भारी बचत होगी और सरकारी धन की बचत होने से उसे विकास कार्यो में लगाया जा सकेगा।मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने एक राष्ट्र एक चुनाव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव पूरे भारतवर्ष के लिए ला...