गंगापार, मई 5 -- यूनाइटेड कॉलेज में एक देश, एक चुनाव विषय पर प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि काशी प्रांत के अध्यक्ष दिलीप कुमार पटेल ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन भारत के लोकतंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव कराने से देश में न केवल आर्थिक संसाधनों की बर्बादी होती है, बल्कि प्रशासनिक कार्यों और विकास योजनाओं पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। यदि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाएं तो इससे समय,धन और ऊर्जा की बचत हो सकती है। विशिष्ट अतिथि विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद ने कहा कि एक साथ चुनाव कराने से मतदाताओं के लिए सुविधा और आसानी होगी। साथ ही मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी। चुनावों के एक साथ होने से आर्थिक स्थिरता और विकास में वृद्धि होगी। इस दौरान भाजपाइयों ने अ...