संभल, मई 12 -- भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा असमोली विधानसभा क्षेत्र के मां कैलादेवी मंदिर परिसर में रविवार को एक देश एक चुनाव को लेकर सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। एक देश एक चुनाव को लेकर आयोजित सम्मेलन में मुख्यअतिथि बुलंदशहर के विधायक संजय शर्मा रहे। जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने कहा कि देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक देश एक चुनाव लागू होना नितांत आवश्यक है। नरेन्द्र मोदी ने भारत को विश्वगुरु बनाने की दिशा में अनेकों फैसले लिए हैं। जो कि आज तक के इतिहास में बहुत ही महत्वपूर्ण फैसले हैं। विधायक संजय शर्मा ने कहा कि एक देश एक चुनाव को लेकर हमारी पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में कार्यक्रम किए जा रहे हैं और इसकी आवश्यकता को बताया जा रहा है। बार बार होने वाले अनावश्यक खर्चों एवं समय समय प...