कानपुर, अगस्त 1 -- कानपुर। भारतीय कृषि उत्पाद उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंघी से मुलाकात की। दिल्ली स्थित उद्योग भवन में व्यापारियों ने लोकसभा, विधानसभा, नगर निकाय व पंचायत चुनाव होने से देश की छह हजार से अधिक गल्ला मंडियों के अधिग्रहण का मुद्दा उठाया। कहा कि बार-बार अधिग्रहण से मंडियों का कारोबार कई दिन तक ठप रहता है। एक देश, एक चुनाव के प्रस्ताव को लागू करने समेत कई मांगों का ज्ञापन दिया। मुलाकात करने वालों में ज्ञानेश मिश्रा, विनायक पोद्दार रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...