लखनऊ, दिसम्बर 21 -- सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि एक देश, एक कारोबारी भाजपा सरकार का गोपनीय एजेंडा है। एक का धंधा, एक से चंदा भाजपाई इसी सिद्धांत से देश के हर कारोबार को कुछ एक के हाथों में समेट देना चाहते हैं। पैसों की महाभूख के लिए बाकी कमी को वे सरकार और भाजपा संगठन में बिना ना नुकुर के हामी भरने वाले चाबी के खिलौनों को बैठा कर पूरा करना जानते हैं। देश को एकजुट होकर भाजपाइयों से कहना पड़ेगा- एकाधिकार, नहीं स्वीकार। अखिलेश ने कहा कि देश के लिए, किसी भी क्षेत्र में एकाधिकार की भावना घातक साबित होती है फिर वह चाहे राजनीतिक क्षेत्र हो, आर्थिक या सामाजिक वर्चस्व का क्षेत्र। भाजपा सरकार किसी न किसी बहाने के अन्य औद्योगिक घरानों को खत्म करके सभी आर्थिक गतिविधियां अपने गिने-चुने लोगों के नियंत्रण में देने पर आमादा है। यह कोशिश बेहद...