बस्ती, जून 16 -- बस्ती, हिन्दुस्तान संवाद समलैंगिक शादी को लेकर अड़ी दो नाबालिग बालिकाओं को लेकर उनके परिवार के लोग हलकान हैं। मामला दुबौलिया थाने तक पहुंचा तो पुलिस ने दोनों को समझा बुझाकर वापस घर भेज दिया। कुछ माह पहले इन दोनों का मामला कप्तानगंज थाने पहुंचा था, जहां पर पुलिस ने दोनों को काफी समझाया बुझाया था, लेकिन दोनों एक दूसरे से अलग होने को राजी नहीं हैं। बालिकाओं की यह जिद क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया की मामला थाने पर आया था। दोनों नाबालिग हैं, समझा बुझाकर परिजनों के साथ भेज दिया गया है। दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय बालिका व कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी का परिवार दिल्ली में एक ही जगह पर रहता था। पड़ोस में रहने के दौरान एक दूसरे स...