रामपुर, जून 8 -- क्षेत्र में ईदुल अजहा का त्योहार हर्षोल्लास पूर्ण मनाया गया। इस दौरान लोगों ने ईदगाह में सामूहिक रुप से ईद की नमाज अदा कर एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाईयां दी। शनिवार को लोगों ने सामूहिक रूप से ईदगाह की नमाज अदा की। शहर इमाम मौलाना नासिर खां ने ईद की नमाज अदा कराई। इसके बाद शहर इमाम ने मुल्क एवं कौम की तरक्की के लिए दुआ कराई। जबकि गांव खौंदलपुर में खेड़ा शरीफ ईदगाह में मौलाना फरमान मियां और मोहल्ला कायस्थान स्थित जामा मस्जिद में कारी अफरोज आलम ने ईदुल अजहा की नमाज अदा कराई। बाद में जिपं सदस्य अमरजीत सिंह, रालोद किसान मोर्च के राष्ट्रीयध्यक्ष बलजीत सिंह बिट्टू, सुजात खां, हरपाल सिंह, रवि टंडन ने ईदगाह गेट के बाहर लोगों से गले मिलकर उन्हें ईद की बधाइयां दी। सुरक्षा के दृष्टिगत एसडीएम अरुण कुमार, सीओ रविंद्र प्रताप सिंह, अ...