चित्रकूट, दिसम्बर 17 -- चित्रकूट, संवाददाता। जिले में शासन से नियुक्त नोडल अधिकारी आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल अजीत कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। कहा कि विधायक एवं जनप्रतिनिधियों के स्तर से आने वाली शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण कराएं। विद्युत विभाग खराब ट्रांसफार्मर समय से बदले। अधिशासी अभियंता ने अवगत कराया कि रोस्टर के हिसाब से ग्रामीण क्षेत्रों में 21 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। कुछ जगह लो वोल्टेज की समस्या है, जिसका निस्तारण करा दिया जाएगा। जल जीवन मिशन के तहत कोल गदहिया में पानी की समस्या पर अधिशासी अभियंता ने लो वोल्टेज की दिक्कत बताई। कमिश्नर ने कहा कि जल जीवन मिशन से निर्धारित टाइम लाइन के आधार पर जलापूर्ति की जाए। स्वच्छ भारत मिशन से बने सभी सार्वजनिक शौचालय खुलने चाहिए। सीए...