नई दिल्ली, फरवरी 16 -- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई एक दुखद घटना में प्लेटफॉर्म पर भगदड़ मचने से 3 बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 10 लोग भी घायल हो गए। भगदड़ की वजह को लेकर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक ही समय पर प्लेटफॉर्म पर कई ट्रेनों के यात्री इकट्ठा थे, साथ ही उसी दौरान एक स्पेशल ट्रेन के आने की घोषणा भी हो गई। जिसके चलते आपाधापी में लोग गिरते चले गए और भीड़ उन पर चढ़ती चली गई। इस बारे में जानकारी देते हुए रेलवे पुलिस के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि 'दो ट्रेनें देरी से चल रही थीं और यात्रियों की अत्यधिक संख्या के कारण कुछ ऐसे हालात बने कि प्लेटफॉर्म पर जगह कम और भीड़ ज्यादा हो गई थी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।' उन्होंने बताया कि 15-20 मिनट के अंतराल में ज्यादा भीड़ इकट्ठा होने से हालात बेकाबू हो गए...