प्रयागराज, सितम्बर 7 -- प्रयागराज, संवाददाता। दशलक्षण महापर्व के समापन के बाद रविवार को कर्नलगंज स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर क्षमा वाणी कार्यक्रम हुआ। मंदिर में भगवान महावीर स्वामी का 108 कलशों से महामस्तिकाभिषेक किया गया। इलाहाबाद जैन सभा के अध्यक्ष दिनेश जैन व महामंत्री राजेश जैन ने भगवान की आरती उतारी। फिर जैन धर्मावलंबियों ने एक-दूसरे को गले लगाकर सालभर की गई गलतियों के लिए क्षमा मांगी। मुख्य अतिथि जिला जज योगेश जैन रहे। इस मौके पर रविंद्र जैन, प्रमेश जैन, अमर चंद्र जैन, दिलीप जैन, अखिलेश चंद्र जैन, मीनू जैन, मुदित जैन आदि मौजूद रहे। उधर जीरो रोड स्थित जैन मंदिर में भगवान का अभिषेक व पूजा के बाद उनकी आरती उतारी गई। साथ ही क्षमा पर्व भी प्रारंभ हो गया। जैन धर्मावलंबियों ने देवशास्त्र व देवगुरु से सभी ने सामूहिक रूप से क्षमा ...