भभुआ, अक्टूबर 23 -- चुनाव-चिन्ह आवंटित होते ही समर्थकों के साथ गांवों की ओर रवाना हुए उम्मीदवार किसके सिर बंधेगा जीत का सेहरा यह 11 नवंबर को तय करेंगे जिले के मतदाता कैमूर के चार विधानसभा क्षेत्र के 1172342 मतदाता तय करेंगे नेताओं की जीत छठ बाद जिले में प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों का शुरू होगा जनसभाओं का दौर (पेज चार की लीड खबर) कैमूर में वोटरों की संख्या मतदाता संख्या पुरुष मतदाता 619901 महिला मतदाता 549425 थर्ड जेंडर 07 सर्विस वोटर 3009 कुल मतदाता 1172342 भभुआ, कार्यालय संवाददाता। विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों को गुरुवार को चुनाव-चिन्ह आवंटित कर दिया गया। अब प्रत्याशी, कार्यकर्ता व समर्थक चुनावी जंग दिलचस्प बनाने की कोशिश में जुट जाएंगे। चुनावी बिसात पर शह-मात के खेल में कई दांव आजमाए जाएंगे। मतदान 11 अक्टूबर को होगा। इससे पहले कई सम...