भभुआ, अक्टूबर 10 -- भाजपा तीसरी बार भगवा परचम लहराने तो बसपा जीत का खाता खोलने की बना रही रणनीति उपचुनाव में तीसरे स्थान पर रहा राजद खोई जमीन पाने व जीत का समीकरण साधने में जुटा (चुनाव पेज) रामगढ़, एक संवाददाता। कैमूर की हॉट पॉलिटिकल सीट रामगढ़ में दावेदार एक-दूसरे के किले में सेंधमारी का समीकरण अभी से गढ़ने में जुट गए हैं। हालांकि यहां विधानसभा चुनाव दूसरे चरण में होना है। बसपा को छोड़कर किसी दल ने अभी अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है। बावजूद इसके यहां की सियासत में टिकट को लेकर बहुत उहापोह नहीं है। ऐसे में चर्चा राजद, भाजपा, बसपा, जन सुराज सहित अन्य दलों के बीच रोचक लड़ाई को लेकर शुरू है। बीते वर्ष उपचुनाव में भाजपा ने इस सीट पर जीत का परचम लहराया। अशोक सिंह ने बसपा के सतीश यादव को हराया। तब राजद प्रत्याशी अजीत सिंह तीसरे स्थान पर र...