दिल्ली, मई 19 -- एप्पल अपने प्रोडक्ट्स बनाने के लिए चीन की फैक्ट्रियों पर काफी निर्भर रहता है.लेकिन अब यह अमेरिकी कंपनी भारत में प्रोडक्शन बढ़ाने की योजना बना रही है.एप्पल के सीईओ, टिम कुक ने मई की शुरुआत में तिमाही नतीजों की घोषणा करते हुए कहा, "अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर आईफोन अब भारत में बनेंगे"उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका में बिकने वाले लगभग सभी आईपैडस, मैक, एप्पल वॉच और एयरपॉड्स का उत्पादन वियतनाम करेगा.यह फैसला अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ के असर को कम करने के लिए लिया गया.जिसके कारण एप्पल की सप्लाई चेन, बिक्री और मुनाफे पर भारी असर पड़ रहा था.नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी की सीनियर इकोनॉमिस्ट, लेखा चक्रवर्ती ने बताया कि भारत में आईफोन प्रोडक्शन बढ़ाना एक बड़ा मौका हो सकता है लेकिन इस...