भागलपुर, जुलाई 23 -- सुल्तानगंज, निज संवाददाता। श्रावणी मेला शुरू होते ही अजगैवीनाथ की नगरी का नजारा ही बदल जाता है। यहां आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। सोमवार की तुलना में मंगलवार को कांवरियों की भीड़ कम देखी गई। हालांकि सावन के बचे 15 दिनों में कांवरियों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है। नमामि गंगे घाट पर गंगा का जलस्तर बढ़ने से अब तीन ही सीढ़ियां शेष बच गई हैं। पानी प्रवेश कर जाने से जर्मन हैंगर अस्त-व्यस्त हो गया है। जिससे कांवरियों को घाट पर रूकने में जगह कम पड़ रही है। सीढ़ी घाट पर बने यात्री शेड में कांवरिया सामग्री बेचने की अस्थाई दुकानें खुल जाने से कांवरियों को आराम करने की जगह छोटी पड़ गई है। मंगलवार को प्रखंड नियंत्रण कक्ष के अनुसार 778 डाक बम बाबाधाम के लिए रवाना हुए। जिसमें महिला डाक बम भी शामिल रहीं। वहीं सोमवार की संध्य...