मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 29 -- जिला बार एसोसिएशन के फैन्थम हॉल में नवागंतुक जिला जज बिरेन्द्र कुमार सिंह का अधिवक्ताओं द्वारा बुके भेंट कर जोरदार स्वागत किया गया। बुधवार को दोपहर ढेड़ बजे जिला बार एसोसिएशन के फैन्थम डॉल में नवागंतुक जिला जज बिरेन्द्र कुमार सिंह का जिला बार एसो. के अध्यक्ष ठा. कंवरपाल सिंह व महासचिव चन्द्रवीर निर्वाल ने बुकें भेंट कर उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए जिला जज बिरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि वादकारियों को सस्ता व सुलभ न्याय दिलाना बार और बैंच की जिम्मेदारी हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि एक दूसरे का सम्मान करना बैंच और बार दोनों की जिम्मेदारी है। जिला जज ने कहा कि किसी भी अधिवक्ता को कोई समस्या और सुझाव हो तो उसका मिल बैठकर समाधान किया जाएगा। इससे पूर्व महासचिव चन्द्रवीर निर्वाल ने ...