लखनऊ, मई 1 -- यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मोदी सरकार के जातीय जनगणना कराने के फैसले के बाद एक नाया नारा दिया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा एक साथ रहने की बात कही है। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने भी एक रहोगे सेफ रहोगे का नारा दे चुके हैं। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बटोगे तो कटोगे का नारा दिया था। प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक नया नारा दिया। उन्होंने लिखा, "एक-दूसरे का दर्द महसूस करेंगे तो मजबूत बनेंगे और सेफ रहेंगे।" उनके इस ट्वीट को जातीय जनगणना के फैसले से जोड़ कर देखा जा रहा है। ओबीसी समुदाय से जुड़े लोगों की मांग रही है कि जाति जनगणना की जाए ताकि सदियों से वंचित रहे लोगों को न केवल उनका हक मिल सके बल्कि वे समाज का नेतृत्व कर सकें। इसे पहले प्रधानमंत्...