रामपुर, फरवरी 14 -- रामपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शुक्रवार को शहर के फिजिकल ग्राउंड परिसर में धार्मिक रीति-रिवाजों से 1908 जोड़ों ने हमेशा के लिए एक-दूसरे का हाथ थामा। विवाह समारोह में हिदू जोड़ों ने अग्निदेव को साक्षी मानकर सात फेरे लिए तो वहीं मुस्लिम जोड़ों का निकाह कराया गया। दूल्हा-दुल्हन को प्रभारी मंत्री समेत अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने दांपत्य जीवन की सुखद कामना के लिए आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर जिले के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने शामिल होकर वर और वधू को दांपत्य जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। इससे पूर्व दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में भाजपा सरकार की नीतियों का गुणगान किया। उन्होंने कहा कि सरकार की सामूहिक विवाह योजना गरीब...