नई दिल्ली, फरवरी 14 -- बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर और एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी शादी के बंधन में बंध गए हैं। प्रतीक और प्रिया की शादी प्रतीक की दिवंगत मां स्मिता पाटिल के घर पर हुई। दोनों ने पारंपरिक तरीके से शादी की और फिर सोशल मीडिया पर शादी की खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों में दोनों बहुत खुश और प्यारे लग रहे हैं। एक तस्वीर में प्रतीक इमोशनल होते नजर आ रहे हैं।तस्वीरें पोस्ट कर लिखा. सामने आई पहली तस्वीर में प्रतीक और प्रिया एक-दूसरे को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दूसरी तस्वीर में प्रतीक अपनी दुल्हन के गले में मंगलसूत्र बांधते नजर आ रहे हैं। तीसरी तस्वीर में प्रतीक इमोशनल होते दिख रहे हैं। वहीं प्रिया उन्हें संभाल रही हैं। इन प्यारी तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रतीक और प्रिया ने लिखा, 'हर जन्म में तुमसे शादी करूंगा #priyaKAprate...