खरगोन, सितम्बर 29 -- मध्य प्रदेश से एक हृदय विदारक खबर सामने आई है। पति के साथ गरबा डांस करती हुई एक महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई। दोनों की इसी साल मई में शादी हुई थी। माता के मंदिर में डांस करते हुए महिला अचानक गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मध्य प्रदेश खरगोन में गरबा करती हुई एक महिला की अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गई है। महिला अपने पति के साथ गरबा डांस कर रही थी। तभी वह अचानक डांस करते-करते जमीन पर गिरी और दम तोड़ दिया। घटना खरगोन जिले के भीकनगांव क्षेत्र के पलासी गांव की रविवार रात की बताई जा रही है। इसका वीडियो सोमवार सुबह सामने आया जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार भीकनगांव क्षेत्र के ग्राम पलासी की रहने वाली 19 साल की साल की सोनम अपने पति कृष्णपाल के साथ सिंगाजी मंदिर पर स्थापित मां दुर...