नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- वास्तु में घर को लेकर काफी ऐसे उपाय बताए गए हैं, जो आपको लाइफ में उन्नति तो कराते हैं, साथ ही आपकी लाइफ में खुशियां भी लाते है, ये नियम आपकी रोज की लाइफ से जुड़े होते हैं, जैसे आपके घर के मुख्य द्वार से , आपके घर के पास लगे पेड़, बल्ब आदि से। इन नियमों के बारे में आपको जानना चाहिए। इसके अलावा यह भी वास्तु में ध्यान दिया जाता है कि एक दीवार वाले दो घर ना हों और किसी मंदिर की छाया आपके घर में ना पड़े। यहां पढ़ें कहां होने चाहिए आपके घर की चीजें, जिससे वास्तु नियम के अनुसार आप उनका लाभ उठा सकें। एक दीवार वाला या किसी मंदिर की छाया आपके घर में ना पड़े अगर आपके घर में दिन के दूसरे और तीसरे पहर में किसी पेड़ या मंदिर की छाया पड़े तो वह ठीक नहीं कहा जाता है ,ऐसा कहा जाता है कि इससे आपको रोग होते हैं। एक दीवार से मिले हुए ...