नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म एक दीवाने की दीवानियत सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने पहले दिन ठीक ठाक कमाई की है। फिल्म की रिलीज से पहले हर्षवर्धन राणे ने फैंस से अनुरोध करते हुए कहा था कि प्लीज इस बार फिल्म देख लेना। दरअसल, जब हर्षवर्धन की फिल्म सनम तेरी कसम पहली बार हॉल में रिलीज हुई थी उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कर पाई थी। दोबारा रिलीज होने पर फिल्म ने अच्छी कमाई की थी। एक दीवाने की दीवानियत का बजट हर्षवर्धन राणे की फिल्म एक दीवाने की दीवानियत के बजट की बात करें तो फिल्म का बजट करीब 30 करोड़ है। फिल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के बिजनेस एक्सपर्ट रोहित जैसवाल ने बताया कि फिल्म को 30 करोड़ बजट में बनाया गया है और फिल्म को मुंबई और चंडीगढ़ में शूट किया गया है। एक दीवाने की दीवानि...