बागपत, नवम्बर 29 -- खेकड़ा। बढ़ती ठंड और घने कोहरे को देखते हुए रेलवे ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है। खेकड़ा से सुबह 6 बजे दिल्ली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन और दिल्ली से रात नौ बजे चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को एक दिसंबर से 28 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। रेलवे के अनुसार, घने कोहरे के कारण चलने वाली इन दोनों ट्रेनों का संचालन प्रभावित होता है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। खेकड़ा रेलवे स्टेशन अधीक्षक बसंत कुमार ने बताया कि शाम के समय दिल्ली से शामली की ओर जाने के लिए 54057 के बंद होने से अब यात्रियों को दिल्ली से आठ बजे चलने वाली गाडी ही रात की अंतिम गाडी होगी। उधर रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यात्रियों की सुरक्षा और परिचालन सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही यह कदम उठाया गया है। दोनो गाडी कोहरे के कारण एक द...