उरई, नवम्बर 27 -- उरई। पहली बार बिजली उपभोक्ताओं के लिए शुरू हो रही बिजली बिल राहत योजना में उपभोक्ताओं को बिजली विभाग भारी छूट का लाभ दे रहा है। इस बार योजना में सबसे बड़ी राहत यह है कि उपभोक्ता अपने बकाया बिल का एक मुश्त भुगतान के अलावा आसान मासिक किस्तों में भी बिल जमा कर सकेंगे। इसके अलावा न्यायालय में लंबित प्रकरण वाले उपभोक्ता भी योजना के पात्र होंगे। जबकि बिजली चोरी वाले उपभोक्ता कर में शत प्रतिशत छूट मिलेगी। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लखनऊ द्वारा इस साल एक नई योजना बिजली बिल राहत योजना एक दिसंबर से लागू की जा रही है। तीन चरणों में योजना में पहला चरण एक से 31 दिसंबर तक, दूसरा चरण एक जनवरी से 31 जनवरी तथा तीसरा चरण एक फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगा। योजना में पात्रता घरेलू अधिकतम 2 किलो वाट भार तक के एवं वाणिज्यिक एक किलोवाट बाहर तक के...