गाज़ियाबाद, नवम्बर 24 -- गाजियाबाद, संवाददाता। गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से सीनियर क्रिकेट लीग का आयोजन किया जाएगा। लीग की शुरुआत एक दिसंबर से होगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश मिश्रा और सचिव मनोज मांकड़ ने बताया कि लीग में 12 टीमों ने पंजीकरण कराया है। एक दिन में लीग का एक मैच कराया जाएगा, जो 40 ओवर का होगा। उन्होंने बताया कि लीग 24 नवंबर से शुरू होनी थी, लेकिन कुछ खिलाड़ियों की परीक्षा के चलते लीग की तारीख आगे बढ़ा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...