संभल, नवम्बर 20 -- बिजली के बकायेदारों को राहत देने के लिए बिजली विभाग 1 दिसंबर से एक उच्च समाधान योजना लागू करने जा रहा है । तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। राहत के लिए लगातार राशि घटती जाएगी। बिजली बिल राहत योजना-2025 में घरेलू दो किलोवाट तक तथा वाणिज्यिक एक किलोवाट के नेवर पेड, लॉग अनपेड विद्युत उपभोक्ताओं के लिये विद्युत बिलों में छूट तीन चरणों में एक मुश्त भुगतान करने पर दी जाएगी। जिसका प्रथम चरण 1दिसंबरसे 31दिसंबर तक होगा। इसमें योजना मे 25 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी द्वितीय चरण 1जनवरी 2026 स 31 जनवरी 2026 तक होगा। जिसमें 20 प्रतिशत तथा तृतीय चरण में 15 प्रतिशत भुगतान करने की छूट दी जाएगी । यह चरण एक फरवरी से 28 फरवरी तक होगा। पात्र उपभोक्ताओं इस छूट का लाभ उठा सकते है । योजना में पंजीकरण एवं भुगतान स्वयं वेवसाइड अथवा विद्युत सखी और मीट...