भभुआ, नवम्बर 29 -- शहर के सरदार वल्लभभाई पटेल कलेज में किया जाएगा परीक्षा का संचालन कॉलेज प्रशासन ने समय से प्रवेश पत्र और पहचान पत्र लेकर पहुंचेने को कहा (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षा 1 दिसंबर 2025 से शुरू होगी, जो 14 जनवरी 2026 तक चलेगी। इस परीक्षा के लिए भभुआ के सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज को केंद्र बनाया गया है। परीक्षा का प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय ने अपने पोर्टल पर जारी कर दिया है। छात्र-छात्राएं इसे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से डाउनलोड कर सकते हैं। उक्त जानकारी देते हुए एसभीपी कॉलेज के इग्नू सेंटर के समन्वयक डॉ. अजीत कुमार राय ने बताया कि विश्वविद्यालय ने यह स्पष्ट किया है कि यदि किसी परीक्षार्थी के पास प्रवेश पत्र न हो, लेकिन उसका नाम केंद्र की सूची में दर्ज है, तो उसे परीक्षा देन...