शाहजहांपुर, नवम्बर 25 -- बिजली निगम में बकायेदारों को ब्याज व मूलधन में छूट को लेकर एक दिसंबर से योजना लागू हो गयी है। इस योजना में मंडल के चार लाख से अधिक उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। इस योजना को तहत एक दिसंबर से शुरू हो रही बिजली बिल राहत योजना के तहत कुल 461446 उपभोक्ताओं को बड़ा लाभ मिलने जा रहा है। इन उपभोक्ताओं ने लंबे समय से बिल जमा नही किया है। योजना में बकाया बिजली बिलों पर सरचार्ज से लेकर मूलधन तक में छूट देने का प्रावधान किया गया है, जिससे लाखों उपभोक्ता वित्तीय बोझ से राहत पा सकेंगे। मंडल के चारों जिलों में बड़ी संख्या में उपभोक्ता लंबे समय से बिल जमा नहीं कर पाए थे। इनमें सबसे अधिक बकायेदार बरेली जिले के हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...