प्रयागराज, नवम्बर 26 -- अपर जिलाधिकारी आपूर्ति विजय शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता के साथ बिजली बिल राहत योजना के प्रचार प्रसार के लिए बैठक हुई। चीफ इंजीनियर राजेश कुमार ने बताया कि एक दिसंबर 2025 से कभी बिजली का बिल जमा न करने वाले और लम्बे समय से बिजली बिल बकायेदार व बिजली चोरी में पकड़े गए उपभोक्ता इसका लाभ ले सकते हैं। बकाया बिल का भुगतान करने पर ब्याज में 100 प्रतिशत तथा मूलधन में अधिकतम 25 प्रतिशत तक छूट मिलेगी। इसके अलावा पिछला बकाया बिल 500 और 750 रुपये की आसान किस्तों में जमा कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...