रुडकी, नवम्बर 28 -- भारत भाईचारा संगठन ने एक दिसंबर को संगठन का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने की घोषणा की गई। शुक्रवार को पठानपुरा में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर संगठन के अध्यक्ष एमपी शर्मा ने बताया कि संगठन पिछले एक वर्ष से सामाजिक सौहार्द, भाईचारा बढ़ाने और जरूरतमंदों की सहायता जैसे कार्यों में सक्रिय रूप से जुटा है। उन्होंने कहा कि समाज में विभिन्न धर्मों और वर्गों के बीच जो दूरी पैदा हो रही है, उसे पाटकर एकता को मजबूत बनाना ही संगठन का मुख्य उद्देश्य है। एमपी शर्मा ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर संगठन की पहली पुस्तक का भी विमोचन किया जाएगा, जिसमें संगठन की गतिविधियों, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं का विस्तृत विवरण शामिल है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक समाज में भाईचारा और शांति स्थापित करने के संदेश को और अधिक प्रभावी ढंग से ...