चतरा, मई 16 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। अपनी मांगों को लेकर मगध परियोजना के पीट ऑफिस के प्रांगण में सीसीएल से जुडे़ श्रमिक संगठनों की बैठक हुई। जिसमें आगामी 20 मई को एक दिवसीय देश व्यापी हड़ताल को सफल बनाने को लेकर मगध संघमित्रा क्षेत्र के सभी ट्रेड यूनियन आगे के रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता राहुल सिंह और संचालन दीपांशु कुमार ने किया। जिसमें सभी ट्रेड यूनियन के पदाधिकारी और श्रमिक उपस्थित थे। बैठक में मुख्य रूप से एटक के विनोद बिहारी पासवान, पंकज सिंह, दीपांशु कुमार, सीटू के गणेश, आरसीएमयू के राहुल सिंह, गौरी, खटर के जितेंद्र कुमार, आरकेएमयू के खुर्शीद आलम व वसीम अख्तर उपस्थित थे। हड़ताल में शामिल नहीं होगा भारतीय मजदूर संघ: मुकेश विभिन्न मांगों को लेकर सीसीएल के श्रमिक संगठनों ने 20 मई से आंदोलन का निर्णय लिया है । पर इस...