उन्नाव, नवम्बर 8 -- पुरवा। परिवार नियोजन सेवाओं की पहुंच व गुणवत्ता बेहतर बनाने के उद्देश्य से पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा उम्मीद परियोजना का संचालन किया जा रहा है। यह परियोजना मोबियस फाउंडेशन की वित्तीय सहायता और स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन में चल रही है। इसीक्रम में शनिवार को पुरवा सीएचसी में परिवार नियोजन व परामर्श विषय पर आशा कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजित किया गया। इसदौरान स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने लोगों को परिवार नियोजन सेवाओं की उपलब्धता, कार्यक्रमों की जानकारी व स्वास्थ्य इकाइयों में उपलब्ध चिकित्सकीय सहायताओं के बारे में ªजानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...