गुड़गांव, मार्च 1 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग और इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च, नॉर्थ वेस्ट रीजन चंडीगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें 40 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। जिनमें उत्तर-पश्चिम भारत में उद्यमिता और सतत विकास से जुड़े विभिन्न पहलुओं का विश्लेषण किया गया। सम्मेलन में देशभर से 90 से अधिक शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ केआर. मंगलम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. राजवीर सिंह, प्रो. अमरजीत कौर और डॉ. राजीव कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। यह सम्मेलन उत्तर-पश्चिम भारत के छोटे व्यवसाय उद्यमियों के लिए सतत विकास की प्रथा विषय पर केंद्रित था। जिसमें महिला उद्यमियों की चुनौतियां, कृषि-व्यवसाय की संभावनाएं,...