दरभंगा, नवम्बर 3 -- दरभंगा। बिहार सरकार की ओर से राजकीय पर्व के रूप में घोषित कवि कोकिल विद्यापति के अवसान दिवस कार्तिक धवल त्रयोदशी पर होने वाला तीन दिवसीय मिथिला विभूति पर्व समारोह इस बार सिर्फ एक दिवसीय होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को अपराह्न दो बजे विद्यापति चौक स्थित महाकवि कोकिल विद्यापति की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ होगी। उद्घाटन एवं सम्मान सत्र में लनामिवि के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी, कामेश्वर सिंह दरभंगा विवि के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पाडेय, शिक्षाविद डॉ. संत कुमार चौधरी आदि की उपस्थिति रहेगी। विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ. बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने बताया कि एमएलएसएम कॉलेज परिसर में होने वाले मिथिला विभूति पर्व के 53वें समारोह के दौरान सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ साहित्यिक आयोजन पर मुख्य फोकस रहेगा। समार...