दरभंगा, अक्टूबर 31 -- दरभंगा। कवि कोकिल विद्यापति के अवसान दिवस कार्तिक धवल त्रयोदशी के उपलक्ष्य में विद्यापति सेवा संस्थान के तत्वावधान में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला तीन दिवसीय मिथिला विभूति पर्व समारोह इस साल मात्र एक दिवसीय होगा। यह जानकारी देते हुए विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ. बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने बताया कि संस्थान की कार्यकारिणी के सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय आगामी छह नवंबर को होने वाले लोकतंत्र के महापर्व को ध्यान में रखकर लिया है। उन्होंने बताया कि समारोह का 53वां वार्षिक समारोह इस वर्ष सिर्फ तीन नवंबर को पूर्व की तरह एमएलएसएम कॉलेज परिसर में मनाया जाएगा। समारोह की शुरुआत दोपहर बाद दो बजे कवि कोकिल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ होगी। इसके बाद समारोह का विधिवत उद्घाटन, मंगलाचरण, सम्मान समारोह, विद्यापति संगीत, कव...