पूर्णिया, अगस्त 4 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि। पूर्णिया की उपेक्षा नाराज लोगों ने भूख हड़ताल कर पूर्णिया और कोसी-सीमांचल क्षेत्र की वर्षों से लंबित जनहितकारी मांगों की ओर सरकार का ध्यान दिलाया। सीमांचल के सबसे बड़े शहर पूर्णिया में खराब मौसम के बावजूद रविवार को अंबेडकर सेवा सदन परिसर में सामाजिक संगठन 'एयरपोर्ट 4 पूर्णिया एंड डेवलपमेंट 4 पूर्णिया प्रखंड और 'पूर्णिया सिविल सोसाइटी के आह्वान पर इस एक दिवसीय भूख हड़ताल में शिक्षाविद, अधिवक्ता, छात्र नेता, किसान प्रतिनिधि, व्यवसायी और बुद्धिजीवी शामिल हुए। इनका मकसद सिर्फ चार मांगें नहीं, बल्कि पूर्णिया के साथ सालों से चली आ रही प्रशासनिक उपेक्षा के खिलाफ एकजुट आवाज बुलंद करना था। वहीं हड़ताल पर बैठे लोगों ने उम्मीद जतायी कि आगामी प्रधानमंत्री पूर्णिया दौरे में जिलों की करोड़ों आबादी के म...