लखीसराय, जुलाई 24 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि स्वतंत्रता संग्राम के महानायक क्रांतिकारी वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद की 119 वीं जयंती के अवसर पर बिहार पुलिस के क्रिकेटर सुरेंद्र सूर्या के द्वारा गांधी मैदान लखीसराय में एक दिवसीय फ्रेंडली क्रिकेट मैच लखीसराय बनाम शेखपुरा के बीच खेला गया l नप चेयरमैन बड़हिया डेजी कुमारी के द्वारा खेल का फीता काटकर एवं क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद को पुष्प अर्पित करते हुए मैच का उद्घाटन किए l सुरेंद्र सूर्या लखीसराय के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया l सलामी बल्लेबाज के रूप में बिट्टू मैक्सी एवं सुरेंद्र सूर्या का पिच पर आगमन हुआ l सुरेंद्र सूर्या ने बेहतरीन कवर ड्राइव के साथ चौका लगाते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया l लेकिन लगातार तीन विकेट गिरने के बाद लखीसराय टीम थोड़ा दबाव में दिखी l लेकिन भारत के स्टार...